भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन
भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन
हमीरपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की खबरें सामने आई हैं। हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय के मैदान में गुरुवार को आयोजित इस समारोह में 233 पंजीकृत जोड़ों में से केवल 207 जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कई खामियां उजागर हुईं। वर और वधू पक्ष के लोगों को दिए गए लंच पैकेट में निर्धारित 5-6 पूड़ियों के बजाय केवल दो पूड़ियां निकलीं। जब इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर पटेल से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 5,000 लंच पैकेट तुरंत तैयार कराए गए थे, जिसमें एक पैकिंग कर्मचारी की गलती से कुछ पैकेटों में पूड़ियां कम रह गईं। हालांकि, इसे तुरंत सही कराने का दावा किया गया।
कार्यक्रम में एक और बड़ी अनियमितता देखने को मिली जब कुछ दुल्हनें बिना दूल्हे के ही समारोह स्थल पर बैठी रहीं। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने अलग-अलग कारण बताए। किसी ने कहा कि उनका दूल्हा परीक्षा देने गया है, तो किसी ने अन्य निजी कारण बताए।
जहां एक ओर अधिकांश जोड़े विवाह की रस्में निभाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर कुछ दुल्हनें अपने दूल्हों के इंतजार में खाली बैठी रहीं। इन घटनाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों और कार्यक्रम में शामिल हुए रिश्तेदारों ने व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की है।