बिना परमिट चल रहीं स्लीपर बसें: अधिकारियों की मिलीभगत से जारी अवैध संचालन

बिना परमिट चल रहीं स्लीपर बसें: अधिकारियों की मिलीभगत से जारी अवैध संचालन

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के उरई रोड स्थित नहर बाईपास से दिल्ली की ओर जाने वाली स्लीपर बसें प्रशासन की अनदेखी और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते बिना परमिट के धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। इन बसों की न तो नियमित जांच होती है और न ही इनके संचालन पर कोई प्रतिबंध लगाया गया है।

क्षमता से अधिक सवारियां और अवैध सामान का परिवहन
इन बसों में मुनाफे की लालच में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। सूत्रों का कहना है कि नहर बाईपास पर खड़ी होने वाली फौजी ट्रेवल्स नाम की एक बस का परमिट 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद, संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह बस अवैध रूप से यात्रियों और सामान की ढुलाई कर रही है।

प्रतिबंधित सामग्री की सप्लाई का खुलासा
सूत्रों के अनुसार, फौजी ट्रेवल्स की इस बस में टैक्स चोरी और प्रतिबंधित सामग्री का अवैध परिवहन किया जा रहा है। चालक की जानकारी में यह सामान धड़ल्ले से सप्लाई किया जाता है।

जांच और कार्रवाई का आश्वासन
मामले में एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी अमिताभ राय ने कहा कि प्रकरण को संज्ञान में लिया गया है। स्लीपर बसों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल
इस मामले ने प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध संचालन और अधिकारियों की मिलीभगत से आम जनता और कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!