महोबकंठ पुलिस ने जुआ खेलते 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2150 रुपये बरामद

महोबकंठ पुलिस ने जुआ खेलते 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2150 रुपये बरामद

प्रवीण कुमार

महोबा। अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महोबकंठ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने सिद्ध बाबा मंदिर के पास छापेमारी कर अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 2150 रुपये नकद (मालफड़ 1200 रुपये और जामातलाशी 950 रुपये), 52 ताश के पत्ते और अखबारी कागज बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विपिन पटेल (24 वर्ष), पुत्र कैलाश पटेल, निवासी ग्राम थलौरा, थाना महोबकंठ, संदीप पटेल (24 वर्ष), पुत्र स्व. मोहनलाल, निवासी ग्राम महोबकंठ, थाना महोबकंठ, अजय कोरी (27 वर्ष), पुत्र चन्द्रनारायण कोरी, निवासी ग्राम हैवतपुरा पनवाड़ी, थाना पनवाड़ी, लोकेन्द्र राजपूत (33 वर्ष), पुत्र हरी सिंह राजपूत, निवासी ग्राम कनकुंआ, थाना महोबकंठ, प्रेम अहिरवार (19 वर्ष), पुत्र स्व. रमेशचंद्र अहिरवार, निवासी ग्राम चिरवाई, थाना हरपालपुर, जिला छतरपुर (म.प्र.), और नीरज कुमार (24 वर्ष), पुत्र स्व. बद्री प्रसाद अहिरवार, निवासी ग्राम रजौनी, थाना महोबकंठ शामिल हैं।

आगे की कार्रवाई जारी:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना महोबकंठ में मुकदमा संख्या 16/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!