महोबा: कुलपहाड़ तहसील में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

महोबा: कुलपहाड़ तहसील में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

अंकित राजपूत
महोबा जनपद के कुलपहाड़ तहसील में आज बुंदेलखंड किसान यूनियन ने मूंगफली की खरीद में हो रही गड़बड़ियों और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरने की अगुवाई करते हुए अखिलेश रावत, राष्ट्रीय सचिव; बाबाजी; देवीदीन राजपूत, जिला अध्यक्ष; और किरण पाठक, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

इस प्रदर्शन में रामकली, गिरिजा देवी, मूलचंद, रामहेत राजपूत, रतिराम अहिरवार, विनीत राजपूत, और एडवोकेट अजय विक्रम महान समेत अन्य किसान शामिल हुए।

धरने के दौरान किसानों ने जोर देकर कहा कि उनकी मूंगफली की फसल को उचित मूल्य पर खरीदा जाए और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

स्थिति पर नजर
धरना स्थल पर भारी संख्या में किसान और स्थानीय निवासी जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा भी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!