महोबकंठ मेले में दंगल का आयोजन, नामी पहलवानों ने बढ़ाई शोभा
महोबकंठ मेले में दंगल का आयोजन, नामी पहलवानों ने बढ़ाई शोभा
रिपोर्ट-चंद्रपाल
महोबा, पनवाड़ी
मकर संक्रांति के अवसर पर महोबकंठ में आयोजित मेले में दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। यह दंगल मेले का मुख्य आकर्षण बना। राज्य स्तरीय महिला और पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के बाद इस दंगल ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मेरठ, झांसी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, प्रयागराज और जालौन के पहलवानों ने दंगल में जोर-आजमाइश की। कुश्ती के कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का परिचय दिया।
प्रधान प्रतिनिधि अनूप पटेल ने दंगल को बुंदेलखंड का प्रिय खेल बताते हुए पहलवानों का सम्मान किया। उन्होंने दुकानदारों और आगंतुकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मेले में झूला, खेल-खिलौने और जलेबी की दुकानों ने लोगों को आकर्षित किया।
महोबकंठ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। मेले और दंगल के आयोजन में उनके योगदान की प्रशंसा की गई।
दंगल के अंतिम दिन आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कुश्ती देखने पहुंचे। कार्यक्रम में महोबकंठ प्रधान अनूप पटेल और स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे।
मेले का समापन रोमांचक दंगल के साथ हुआ, जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।