नाबालिग का उत्पीड़न करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग का उत्पीड़न करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खन्ना पुलिस ने नाबालिग के उत्पीड़न से संबंधित एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बस स्टैंड खन्ना के पास से आरोपी अतुल सिंह (24), निवासी ग्राम मवईखुर्द, थाना खन्ना, जिला महोबा को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ थाना खन्ना में मु0अ0सं0 07/2025 धारा 74/115(2)/351(3) बीएनएस व 8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है। पुलिस अधीक्षक महोबा ने टीम को सफल गिरफ्तारी के लिए प्रोत्साहित किया और जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।