कानपुर: कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

कानपुर: कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

कानपुर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज सरसैय्या घाट स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही और निम्न गुणवत्ता के चलते संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सितंबर 2025 तक हर हाल में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर कार्य पूरा न होने और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शिवराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार डॉक्टरों की तैनाती के बावजूद केवल एक डॉक्टर उपस्थित पाए गए, जबकि तीन डॉक्टर और कई स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन रोकने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार “काम नहीं तो वेतन नहीं” की नीति पर सख्ती से अमल होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं।

रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, कानपुर नगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!