पनवाड़ी प्रीमियर लीग: दिल्ली ने हाशमी क्लब को 142 रनों से हराया, दतिया ने खजुराहो को दी 10 विकेट से शिकस्त

पनवाड़ी प्रीमियर लीग: दिल्ली ने हाशमी क्लब को 142 रनों से हराया, दतिया ने खजुराहो को दी 10 विकेट से शिकस्त

पनवाड़ी। पनवाड़ी कस्बे के रामेश्वर अग्निहोत्री स्टेडियम में आयोजित पनवाड़ी प्रीमियर लीग (पीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दिल्ली क्रिकेट टीम ने हाशमी क्लब को 142 रनों से करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हाशमी क्लब की टीम 11 ओवर में केवल 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दूसरे लीग मैच में दतिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खजुराहो को 10 विकेट से हराया।

मुख्य अतिथि ने किया मैच का उद्घाटन

आज के मुकाबले के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी रमाकांत राजपूत रहे। उन्होंने मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय लिया। टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी ने बताया कि पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की 16 टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है।

विजेता टीम को मिलेगा 71 हजार का इनाम

आयोजकों ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को कप के साथ ₹71,000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹31,000 का इनाम मिलेगा।

खेलप्रेमियों का उमड़ा जनसैलाब

स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। मैच के दौरान मिनाज हाशमी और साबू काजी ने एंपायर की भूमिका निभाई, जबकि सुनील नायक की कमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

सम्मान समारोह

टूर्नामेंट के संचालनकर्ता अमन शर्मा ने मुख्य अतिथि रमाकांत राजपूत और अन्य गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजन समिति के सहयोग से यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन रहा है।

संवाददाता: समीर पठान, नेटवर्क टाइम्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!