जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, सरकार पर जमकर साधा निशाना
जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, सरकार पर जमकर साधा निशाना
राठ, हमीरपुर।
जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकारें गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी तबकों के अधिकारों पर अतिक्रमण कर रही हैं। सत्ता का संचालन कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों में सिमट गया है, जो आम नागरिकों के जीवन में गंभीर संकट पैदा कर रहा है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर संविधान बदलने की मंशा रखने का भी आरोप लगाया।
यह बातें उन्होंने हमीरपुर जिले के राठ में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कही। जन अधिकार पार्टी की भाईचारा बनाओ यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत स्वामी ब्रह्मानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस यात्रा का नेतृत्व शिवकन्या कुशवाहा कर रही हैं, जो जौनपुर के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी हैं।
जातिगत जनगणना की मांग
समाधि स्थल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवकन्या कुशवाहा ने जातिगत जनगणना कराने की अपनी पार्टी की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे यह पता चलेगा कि किस जाति की आबादी कितनी है और उनकी भागीदारी ब्यूरोक्रेसी, शिक्षण संस्थानों और निजी कंपनियों में कितनी है।
उन्होंने कहा कि देश का धन केवल कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में जा रहा है, जो गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि हर तबके को उनके अधिकार मिले।
सरकार पर कटाक्ष
पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. संतोष लोधी ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के प्रतिनिधि “बटोगे तो कटोगे” जैसे बिना सोचे-समझे बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है, वही लोग गैर-जिम्मेदार बयान देकर समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने मांग की कि अगर सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में विफल हो रही है, तो ऐसे नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाईचारा बनाओ यात्रा का उद्देश्य
भाईचारा बनाओ यात्रा पूरे प्रदेश में समाज में भाईचारा और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। यात्रा में समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।
उपस्थित नेता और कार्यकर्ता
इस दौरान पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता, जैसे शिवशरण कुशवाहा, ज्ञान मौर्य, पंकज, मनु विश्वकर्मा और वंदना मेहता, भी उपस्थित रहे। सभी ने यात्रा के उद्देश्य और जन अधिकार पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखा।
यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए समाज में समानता और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए जारी रहेगी।