बरेली: लेडी कांस्टेबल पूजा ने जरुरतमंद बच्चे को जूते देकर पेश की इंसानियत की मिसाल
बरेली: लेडी कांस्टेबल पूजा ने जरुरतमंद बच्चे को जूते देकर पेश की इंसानियत की मिसाल
श्री मोहम्मद अकमल, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली के निर्देशन में चलाए जा रहे “बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग और जरुरतमंद की मदद” अभियान के तहत एक सराहनीय कार्य सामने आया है। यातायात पुलिस की लेडी कांस्टेबल पूजा ने अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए एक जरुरतमंद बच्चे को जूते उपलब्ध कराए।
यह घटना तब हुई जब पूजा ने ड्यूटी के दौरान उस बच्चे को देखा, जो बिना जूतों के ठंड में परेशान नजर आ रहा था। उसकी स्थिति को समझते हुए उन्होंने तुरंत बच्चे को नए जूते खरीदकर दिए, जिससे न केवल उसकी परेशानी दूर हुई बल्कि उसके चेहरे पर मुस्कान भी लौट आई।
लेडी कांस्टेबल पूजा के इस मानवीय कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद अकमल ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “पुलिस का कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की मदद करना भी है। लेडी कांस्टेबल पूजा ने इस अभियान को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया है।”
यह घटना हर किसी को यह संदेश देती है कि इंसानियत और सेवा भावना से किए गए छोटे-छोटे कार्य समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं।