हमीरपुर: बज्मे तामीर सांस्कृतिक समिति का चुनाव सम्पन्न, अलीम बने अध्यक्ष और सऊद बेग सचिव

हमीरपुर: बज्मे तामीर सांस्कृतिक समिति का चुनाव सम्पन्न, अलीम बने अध्यक्ष और सऊद बेग सचिव

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के जुल्हैटी इलाके में स्थित बज्मे तामीर लाइब्रेरी में बज्मे तामीर सांस्कृतिक समिति की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस चुनाव में अलीम को समिति का अध्यक्ष और सऊद बेग को सचिव चुना गया। इसके अलावा हलीम उल्ला को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया और महत्वपूर्ण बिंदु

चुनाव का आयोजन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे किया गया। चुनाव अधिकारी और समिति के संस्थापक डॉ. जमाल राठवा ने चुनाव प्रक्रिया की देखरेख की। उन्होंने बताया कि समिति का यह चुनाव सर्वसम्मति से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

डॉ. राठवा ने कहा कि समिति का उद्देश्य सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझाने के साथ समिति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की अपील की।

समिति के प्रमुख सदस्य और उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर समिति के कई महत्वपूर्ण सदस्य और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सफीक, सलाउद्दीन, रहमत बेग, फरीद ठेकेदार, अतीक भाई, कादिर भाई, शहीद अंसारी, रईस अंसारी, शेख रईस, साजिद खान, रिजवान उल्ला खान, और अयूब शामिल थे।

समिति के उद्देश्य और आगामी योजनाएं

बज्मे तामीर सांस्कृतिक समिति लंबे समय से राठ कस्बे में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। समिति का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को शिक्षा, कला और सांस्कृतिक जागरूकता के प्रति प्रेरित करना है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अलीम ने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी के लिए सभी का आभारी हूं और समिति के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करूंगा।” वहीं, सचिव सऊद बेग ने कहा कि समिति के माध्यम से राठ कस्बे में शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

समाप्ति

चुनाव के अंत में सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस चुनाव ने समिति के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया है, जो भविष्य में राठ कस्बे के विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देने में मदद करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!