उन्नाव: कृष्णा होटल में VPP MFD द्वारा व्यापारिक परामर्श सभा का आयोजन
उन्नाव: कृष्णा होटल में VPP MFD द्वारा व्यापारिक परामर्श सभा का आयोजन
दिनांक 15 जनवरी 2025 को उन्नाव के कृष्णा होटल में VPP MFD Pvt. Ltd. की ओर से एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ श्री प्रमोद मिश्रा ने व्यापारियों को कंपनी की कंसल्टेंसी सेवाओं से अवगत कराया।
सभा में श्री मिश्रा ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में व्यवसाय को सफल बनाने के लिए कौशल, विशेषज्ञता, और सही योजना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “व्यवसाय शुरू करने या उसे आगे बढ़ाने में आने वाली समस्याओं का समाधान हमारी कंपनी प्रदान करती है।”
VPP MFD Pvt. Ltd. एक ऐसी परामर्श फर्म है, जो व्यापारियों को उनके सपनों को साकार करने और एक सशक्त व्यवसाय मॉडल विकसित करने में मदद करती है। कंपनी व्यापार की हर उलझन का एक सरल समाधान प्रदान करने का दावा करती है।
कार्यक्रम में जिले के कई प्रमुख व्यवसायियों ने हिस्सा लिया और कंपनी की सेवाओं की सराहना की।
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, जनपद उन्नाव से नफीस खान की रिपोर्ट।