दवंगों ने किया जमीन पर कब्जा पीड़ित न्याय की आश में दर दर भटकने पर मजवूर

दवंगों ने किया जमीन पर कब्जा पीड़ित न्याय की आश में दर दर भटकने पर मजवूर
महोबा/उत्तर प्रदेश में आज न्याय पाना दिवाकर पाने जैसा नजर आ रहा है लोग आज दर दर की ठोकर खाकर चुप बैठने पर मजवूर हो रहे हैं।
फिर भी जिले में वैठे आला अफसर व प्रदेश सरकार इनके कुम्हलाये हुए मन कमलों को हरा करते नहीं दिखाई दे रहे हैं इसके विपरीत इनको तोड़कर पंखुड़ियां विखराते दिखाई दे रहे हैं आज पीड़ित के नैन न्याय की आश निहारे निहारे शीतल झरना वने हुये हैं जो इस भरष्टाचार रूपी सर्द मौसम में तन मन को थर थर कपकपा
रही है आज पीड़ित न्याय न मिलने के चलते परेशान वना हुआ हैं आपको ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में दबंगों ने एक किसान परिवार खासा परेशान कर रखा है । जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा कई बार की जा चुकी है । उसके बाउजूद भी मजलूम और बेबस परिवार को अब तक न्याय नही मिल सका है ।
आपको बतादें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया पुरवा का है । जहां रह रहे मंगल सिंह और उनका परिवार न्याय की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर है । बजरिया निवासी मंगल सिंह और उनके परिवार का आरोप है की चांदो मौजे में उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कई वर्षों से कब्जा कर रखा गया है । जिसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से कई मर्तबा करने के बाउजूद भी अभी तक उन्हें न्याय नही मिल सका है । मंगल सिंह ने बताया है कि एसडीएम महोबा ने लेखपाल से जांच कराने के बाद जमीन को कब्जा मुक्त का आदेश दे दिया गया है लेकिन दबंगों ने न तो उनकी जमीन से अब तक कब्जा हटाया है और न ही उनपर सरकारी आदेश का कोई असर दिख रहा है । पीड़ित परिवार प्रशासनिक अधिकारियों की चौखट पर पहुच न्याय की फरियाद लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!