मामूली विवाद पर दबंगई, घर में घुसकर दो लोगों की पिटाई
मामूली विवाद पर दबंगई, घर में घुसकर दो लोगों की पिटाई
राठ (हमीरपुर): मामूली विवाद के चलते राठ कस्बे के खुशीपुरा इलाके में दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां रविवार की शाम एक दबंग युवक ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और परिवार के दो सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता मुस्कान पत्नी साबिर ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
क्या है मामला?
खुशीपुरा इलाके की निवासी मुस्कान ने बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे उसके परिवार का ही एक दबंग युवक उनके घर में आ गया। उसने बिना किसी कारण उसके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके गाल खींचने शुरू कर दिए। जब मुस्कान के पति साबिर ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मुस्कान के अनुसार, इस दौरान जब उनके देवर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस से न्याय की मांग
घटना के बाद पीड़िता मुस्कान ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर दी और दबंग युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि इस घटना से उनका परिवार डरा हुआ है और उन्हें न्याय की उम्मीद है।
पुलिस का पक्ष
राठ कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद खुशीपुरा इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग इस प्रकार की दबंगई को लेकर नाराज हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(जैसे-जैसे घटना की जांच आगे बढ़ेगी, मामले से संबंधित नई जानकारी अपडेट की जाएगी।)