महोबा में अबैध सुरा कारोवार बना जीविका कमाने का उत्तम साधन-क्षेत्र में नहीं रुक रहा सुरा कारोवार-वेरोजगारी चर्म पर

महोबा में अबैध सुरा कारोवार बना जीविका कमाने का उत्तर साधन-क्षेत्र में नहीं रुक रहा सुरा कारोवार-वेरोजगारी चर्म पर
महोबा/उत्तर प्रदेश का महोबा जनपद इस समय अबैध सुरा व्यापार में अपनी अलग पहंचान बनाये हुए है लोग लगातार अबैध सुरा कारोवार में संलिप्त होकर जीविका कमाते देखे जा रहे हैं जो आज प्रदेश में चिंतनीय विषय बना हुआ है ।सरकार की लाख कोशिशों के वावजूद भी अबैध सुरा का कारोवार रुकने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस अपनी पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करती देखी जा रही है इसके वावजूद भी लोग निरंतर अबैध सुरा कारोवार में ओत प्रोत होते जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि क्षेत्र में फैली वेरोजगारी तंगहाली गरीवी ने इन्हें अबैध कार्यों में संलिप्त होने को विवश कर दिया है आज लोग निरंतर अबैध कार्यों से जीविका अर्जित करते देखे जा रहे हैं इसी सिलसिला को बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस ने दिनांक 09.12.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री विजय सिंह द्वारा गठित टीम ने आरोपी लाला भाई पराशर पुत्र छोटे लाल निवासी खरका थाना कबरई जिला महोबा उम्र 52 वर्ष जनपद महोबा जिसके कब्जे से 25 अदद क्वाटर देशी ठेका शराब के साथ शुक्रवारी बाजार के पास से समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 648/20 धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
इसी प्रकार-
दिनाँक 10.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 चरखारी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा गठित टीम उ.नि. मोबीन अली मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर रामगोपाल पुत्र नरैना अहिरवार उम्र करीब 48 वर्ष, नि.ग्राम बम्हौरी कलां थाना चरखारी जिला महोबा को शनपुरा तिराहा बहद ग्राम रोशनपुरा से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से 01 प्लास्टिक की बोरी में 35 क्वार्टर देशी शराब ब्रांड झूम नाजायज बरामद हुआ । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय में मु.अ.सं. 353/20 धारा 60 Ex. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
इसी तरह–
आज दिनाँक 10.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 चरखारी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा गठित टीम के मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी रामगोपाल पुत्र नरैना अहिरवार उम्र करीब 48 वर्ष, नि.ग्राम बम्हौरी कलां थाना चरखारी जिला महोबा आरोपी चन्द्रिका गुप्ता पुत्र खेमचन्द्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष, नि0 ग्राम बमरारा थाना चरखारी, महोबा को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 02 प्लास्टिक की बोरी में 35 व 30 क्वार्टर देशी शराब ब्रांड झूम नाजायज बरामद हुआ । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय में क्रमशः मु.अ.सं. 353/20 व 354/20 धारा 60 Ex. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *