उत्तर प्रदेश में लगातार पकड़े जा रहे अबैध शस्त्र क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों की ओर कर रहे इशारा

उत्तर प्रदेश में लगातार पकड़े जा रहे अबैध शस्त्र क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों की ओर कर रहे इशारा
महोबा/उत्तर प्रदेश में लगातार अबैध शस्त्रों से सुसज्जितअपराधियों की गिरफ्तारी से हलचल मचा हुआ है।अपराधियों के पास आखिर ये अबैध तमंचे कहां से पहुंच रहे एक गंभीर प्रश्न वन कर लोगों के दिलों में गूंज रहा है लोग अब इन अबैध शस्त्र धारी अपराधियों से दहसत में बने हुए हैं ।अपराधियों को कारतूस व अबैध तमंचे बड़ी ही सुगमता से मिल रहे हैं इस तरह की क्रिया से क्षेत्र में अबैध असलहा फैक्ट्रियों के संचालन व अबैध कारतूसों की काला बाजारीनकी आशंका व्यक्त की जा रही है ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में जहाँ लोग वेरोजगारी तंग हाली गरीवी के चलते अबैध कारोवारों में संलिप्त होते जा रहे हैं और अपराध जगत में कदम रखते ही अबैध कारतूसों व अबैध शस्त्रों का अपराधियों से चोली दामन का साथ होता है ।आज अपराधियों के पास से लगातार अबैध तमंचे व कारतूस वरामद हो रहे हैं ।आज पुलिस ने अबैध शस्त्र धारी अपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये
आज दिनाँक 10.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी व शातिर अपराधियों की गिरफ्तार अभियान के तहत प्र0नि0 कबरई श्री दीपक कुमार पाण्डेय द्वारा गठित टीम उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी नितेश अहिरवार पुत्र शिवचरन अहिरवार उम्र करीब 20 वर्ष, नि0मु0 जवाहर नगर कस्बा व थाना कबरई जिला महोबा को 01 अदद देशी अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 324/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियान पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इसी प्रकार-
दिनाँक 09.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. गौतम के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री राजकुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे शातिर अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा 01 आरोपी नफीस खां पुत्र रहमत खां उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना किशनगढ जिला छत्तरपुर मध्यप्रदेश को सूपा चौराहे से रोडवेज के तरफ जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किय गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद आपे लोडर MP 16 L 1458 सम्बन्धित मुकदमा अ.सं. 692/20 धारा 379 IPC थाना सिटी कोतवाली छत्तरपुर मध्यप्रदेश व 01 अदद मोटरसाइकिल HERO HF DELUXE सम्बन्धित मु.अ.सं. 350/20 धारा 379 IPC जनपद महोबा व 01 अदद मोटरसाइकिल होन्डा साइन स्लेटी बिना नम्बर तथा 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए थे । अवैध बरामद शुदा तमंचे के सम्बन्ध मे आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय में मु.अ.सं. 351/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इसी तरह-
आज दिनाँक 10.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी व शातिर अपराधियों की गिरफ्तार अभियान के तहत प्र0नि0 चरखारी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा गठित टीम उ.नि. अविनाश कुमार मिश्र मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी अशोक कुमार तिवारी पुत्र स्व0 रामस्वरूप तिवारी उम्र 40 वर्ष, नि.ग्राम रिवई थाना चरखारी जनपद महोबा को काकुन रोड बस स्टाप विश्रामालय से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 352/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *