*अवर अभियंता की मनमानी सें उपभोक्ता बेहद परेशान* *उप खंड कार्यालय सें नदारद रहते है जेई साहब!.. घंटो इंतजार करते हैं ग्रामीण*

*अवर अभियंता की मनमानी सें उपभोक्ता बेहद परेशान*

*उप खंड कार्यालय सें नदारद रहते है जेई साहब!.. घंटो इंतजार करते हैं ग्रामीण*

रिपोर्ट-समीर पठान

*पनवाड़ी, महोबा।* विद्युत विभाग उपखंड पनवाड़ी में तैनात अवर अभियंता की मनमानी चरम सीमा पर है। आरोप है कि उपभोक्ता आए दिन विद्युत विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन विभाग में तैनात जेई ईश्वरचंद यादव अपने कार्य स्थल सें ही नदारात रहते है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि जेई साहब उपभोक्ताओं का फोन भी रिसीव नहीं करते है और न ही कॉल बैक करते है। गौरतलब है कि जहां शासन द्वारा उपभोक्ताओं को सरकारी सुविधा प्रदान करने के लिए उप खंड कार्यालय में कैम्प लगाकर सुविधा मुहैया कराई जा रही है, वही तैनात जेई के ना रहने सें ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।

*इंसेट 01*

*वृद्ध दस दिन सें लगा रहा विद्युत विभाग के चक्कर*

65 वर्षीय वृद्ध उपभोक्ता कल्लूराम वर्मा नें बताया कि वह बीते 10 दिनों से विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन जेई साहब सें मुलाकात नहीं हो पा रही है। आगे कहा कि दिन में 10 बार फोन करता हूं लेकिन जेई साहब फोन भी नहीं उठाते है और ना ही कॉल बैक करते है। मैं तीन किलोमीटर दूर सें पैदल चलकर आता हूं और जेई साहब के न मिलने से पुनः वापस घर लौट जाता हूं। मेरी बिल की समस्या है जो आज तक नहीं सुलझ पा रही है।

*इनसेट 02*

*विद्युत विभाग में दलालों का बोलबाला*

उपभोक्ता कमल सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी पाठकपुरा पनवाड़ी नें बताया कि विद्युत विभाग में दलालों का बोलबाला है। अवर अभियंता कैंप के दौरान कार्यालय में नहीं रहते हैं। और ना ही कार्य क्षेत्र स्थल पर निवास करते हैं। आगे आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग में सारा काम दलालों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें संविदा कर्मियों के माध्यम से जेई मोटा धन कमा रहा है।

*इनसेट 03*

*उपभोक्ताओं सें दुर्व्यवहार भी करता है जेई*

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भरत श्रीवास ने बताया कि कोतवाली पनवाड़ी के सामने उनकी स्टेशनरी की दुकान है। वहां पर ग्रामीण अंचलों से आए उपभोक्ता आए दिन उन्हें बताते हैं कि विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता का बोलचाल भी संतोषजनक नहीं है। कई बार उनके पास जेई द्वारा ग्रामीणों सें दुर्व्यवहार करने की शिकायतें भी आई है। आगे कहा कि उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें

*इनसेट 04*

*नोटिस जारी कर मांगा जाएगा जवाब- एसडीओं*

जब इस संबंध में संबंधित एसडीओ गिरीशचंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। यदि जेई द्वारा लापरवाही की रही है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.. संबंधित जेई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!