सरकार विरोधी नारों से गूंजा महोबा, भीम आर्मी महोबा ने दिया ज्ञापन।

सरकार विरोधी नारों से गूंजा महोबा, भीम आर्मी महोबा ने दिया ज्ञापन।

भारत सरकार के द्वारा किसानों की फसलों की सही कीमत दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने तीन नए कानूनों का गठन किया है। भारत सरकार के इस कानून को लेकर देश के अधिकांश राज्यों में भीम आर्मी तथा किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने पर आमादा है । पंजाब ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश के राज्यों में सैकड़ों किसान एकजुट होकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं । किसान संगठनों के साथ तमाम लोग मिलकर किसानों के हित की बात को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं । यही वजह है कि अब भारत सरकार के इस बिल का लगातार विरोध प्रदर्शन बुंदेलखंड में भी दिखाई दे रहा है। । आज
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जाना था । जिस पर रोक लगाते हुए जिला प्रशासन द्वारा भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष आकाश रावण को जनपद की कबरई पुलिस ने तथा भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गौतम सहित कई कार्यकर्ताओं को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
लेकिन किसानों के समर्थन में आज महोबा में भीम आर्मी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए किसान बिल के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।। वहीं किसानों द्वारा भारत बंद के ऐलान में ब्यापारियों का समर्थन महोबा में देखने को नही मिला।। लेकिन भीम ने कार्यकर्ताओं ने
ज्ञापन देते समय केंद्र सरकार का खुलकर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की है ।

*बाइट अखिलेश वर्मा पूर्व बुंदेलखंड भीम आर्मी संरक्षक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *