शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

हमीरपुर: शॉर्ट सर्किट के कारण एसपी कार्यालय के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने से इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के समय ट्रांसफार्मर के आसपास कई लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग फैलने से पहले सभी सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। फिलहाल विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रहे हैं।

पुलिस और बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि ट्रांसफार्मर के आसपास सावधानी बरतें और किसी भी समस्या की तुरंत सूचना दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!