गाय बांधने को लेकर विवाद, दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल

गाय बांधने को लेकर विवाद, दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल

हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव में गाय बांधने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे, गाँव के निवासी रामपाल पुत्र घनश्याम ने अपने पशुबाड़े के सामने खूंटा गाड़कर गाय बांधने का विरोध किया। इस पर गाँव के तीन दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए रामपाल की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए।

घटना के बाद पीड़ित रामपाल ने बुधवार दोपहर राठ कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। रामपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि दबंगों के इस कृत्य से वह शारीरिक और मानसिक रूप से आहत हैं।

इस मामले पर राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विवादों का बार-बार होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी समझदारी और शांति के साथ करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!