तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे दुकानों में घुसी, हजारों का नुकसान
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे दुकानों में घुसी, हजारों का नुकसान
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में रामलीला मैदान के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे स्थित दो दुकानों को नुकसान पहुंचाया। इस हादसे में दोनों दुकानों का सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दुकानदारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना राठ कस्बे के औंडेरा रोड इलाके में हुई, जहां स्थानीय निवासी परमेश्वरी दयाल पुत्र गोटीराम की लोहे के बक्से और अलमारी की दुकान है। परमेश्वरी दयाल ने बताया कि तेज गति से आ रही कार उसकी दुकान में घुस गई, जिससे दुकान में रखा सामान नष्ट हो गया।
दूसरी दुकान के मालिक ग्यासीलाल पुत्र मुकुंदीलाल, जो सिकंदरपुर कस्बा राठ के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी लकड़ी के फर्नीचर की दुकान भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। ग्यासीलाल ने बताया कि उनकी दुकान में रखा लकड़ी का सामान पूरी तरह टूट गया है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल, पीड़ित दुकानदार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।