भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ग्रामीण क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन विशेष आयोजन
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
ग्रामीण क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन विशेष आयोजन
खरेला (महोबा)। ग्राम पहरेथा में खेरापति बाबा प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध कथाव्यास नारायण शास्त्री महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म, वामन अवतार और नंदोत्सव की कथा सुनाई।
महाराज ने बताया कि भादो मास की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र में कंस की कारागार में वासुदेव और देवकी के पुत्र के रूप में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। उनका पालन-पोषण नंदबाबा और यशोदा के घर नंदगांव में हुआ। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध कर पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से आजाद कराया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कथा स्थल को सुंदर ढंग से सजाया गया। कथा के बाद दही-पंजरी का प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने नाच-गाकर और भक्ति गीतों के साथ नंदोत्सव मनाया।
इस भव्य आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रमुख रूप से बाबूराम शर्मा, संतोषराज शिवहरे, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मोती द्विवेदी, अमित तिवारी, हिमालय सिंह, शनि शर्मा, अभय पचौरी, लल्ले दाऊ और लोकेश विश्वकर्मा सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: चंद्रपाल