राठ कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
राठ कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
हमीरपुर जनपद के राठ कोर्ट परिसर में मंगलवार को बार एसोसिएशन (अधिवक्ता संघ) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ऐसीजीएम) शशांक गुप्ता ने अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट, महामंत्री दिलीप कुमार, और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को निष्ठा और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए ऐसीजीएम शशांक गुप्ता ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य और सहयोग से न्यायिक कार्यों को सुगमता से संचालित किया जा सकता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को उनके कर्तव्यों का पालन करते हुए न्यायपालिका को सशक्त बनाने में सहयोग देने की अपील की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही। महामंत्री दिलीप कुमार ने भी अधिवक्ताओं के विश्वास को बनाए रखने और उनके कल्याण के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूरजपाल सिंह परिहार, रतन सिंह राठौर, मकरध्वज सिंह, जयप्रकाश, शिवकुमार निगम एडवोकेट, दिनेश शुक्ला, मुन्नालाल वकील साहब, जयसिंह, सत्यम सोनी एडवोकेट, सलीम अहमद एडवोकेट, संजय यादव एडवोकेट, पुष्पेंद्र सोनी एडवोकेट, राजेंद्र महान, जीतू एडवोकेट, गनपत सिंह महान, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार परमार, और मुकीम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
समारोह का समापन अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा अधिवक्ता संघ के प्रति समर्पण और सहयोग का संकल्प लेने के साथ हुआ।