जटहवा बाबा और शहीद मनोज पाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
जटहवा बाबा और शहीद मनोज पाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
देवरिया।
समाजवादी पार्टी द्वारा रामपुर कारखाना क्षेत्र के पटनवा पुल पर जटहवा बाबा एवं शहीद मनोज पाल की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि संत किसी जाति, धर्म या व्यक्ति के नहीं होते, वे सबके होते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर धर्म का राजनीतिकरण और समाज में साम्प्रदायिकता का जहर घोलने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास कर रही है, लेकिन समाजवादी विचारधारा के लोग इसे कामयाब नहीं होने देंगे।
देवरिया की धरती से बदलाव की बयार
प्रदेश अध्यक्ष ने देवरिया को समाजवादियों की धरती बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में यहां से परिवर्तन की शुरुआत होगी, और भाजपा को एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि भाजपा पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर रही है और युवाओं के अधिकारों को दबा रही है। उन्होंने लोगों से अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत करने का आह्वान किया।
भव्य स्वागत और कंबल वितरण
प्रदेश अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का जिले के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। डुमरी में लोहिया जी की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
शोक संवेदना व्यक्त की गई
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने समाजवादी पार्टी के दिवंगत जिला उपाध्यक्ष उद्भव नारायण सिंह के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आभार प्रकट
कार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
(राजेंद्र चौधरी, मुख्य प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी)