राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
प्रवीण कुमार
चरखारी, महोबा।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चरखारी में बालिकाओं और अध्यापिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरखारी के अधीक्षक डॉ. पी.के. सिंह राजपूत के निर्देशन में संपन्न हुआ।
शिविर में करीब 1200 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, दृष्टि दोष से पीड़ित छात्राओं को चश्मे वितरित किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या सरोज गोस्वामी की देखरेख में सभी अध्यापिकाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण में प्रवक्ता सुषमा, प्रियंका, निशा आज़ाद, और सहायक अध्यापिका किरन, कमलेश कुमारी, अर्चना सोनी समेत अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
टीबी जागरूकता पर जोर
आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. पंकज सक्सेना ने बताया कि उनकी टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और 100 दिवसीय टीबी कैम्पेनिंग के तहत पांच वर्ष पुराने टीबी मरीजों के बलगम की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को इलाज के दौरान प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि दी जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
कार्यक्रम के दौरान डॉ. चेतना गुप्ता, डॉ. नायाब अख्तर, डॉ. विकास सचान, डॉ. महेश सेन, डॉ. नीता सोनी, शिवशंकर अवस्थी (एसटीएस), सलिल खरे (एसटीएस), आफताब अहमद (टीबीएचवी) सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और छात्र उपस्थित रहे।
यह शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।