खेलकूद प्रतियोगिताओं से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मिलता है बढ़ावा: जयप्रकाश अनुरागी
खेलकूद प्रतियोगिताओं से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मिलता है बढ़ावा: जयप्रकाश अनुरागी
पनवाड़ी, महोबा।
प्रवीण कुमार(ब्यूरो)
नौगांव फदना में “नौगांव प्रीमियर लीग 2024-25” का भव्य शुभारंभ
पनवाड़ी ब्लॉक के नौगांव फदना में आयोजित “नौगांव प्रीमियर लीग 2024-25” का शुभारंभ महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में श्री अनुरागी ने खेलकूद और शारीरिक व्यायाम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मस्तिष्क को भी सक्रिय और तेज बनाता है। उन्होंने क्रिकेट को सबसे सरल और लोकप्रिय खेल बताते हुए इसे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
स्वास्थ्य और खेल का गहरा संबंध
श्री अनुरागी ने उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश में दो दर्जन से अधिक खेल खेले जाते हैं, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सहायक हैं। इनमें क्रिकेट ऐसा खेल है, जो मानसिक क्षमता और शारीरिक फिटनेस को बढ़ाने में खास भूमिका निभाता है। खेल के दौरान विकेट और गेंद पर ध्यान केंद्रित करना मानसिक एकाग्रता को प्रखर करता है, जबकि रन बनाने के लिए दौड़ना शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है।”
पहला मुकाबला तुर्रा ने जीता
टूर्नामेंट के पहले दिन का मुकाबला जमाला और तुर्रा टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में तुर्रा की टीम ने जमाला को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में पनवाड़ी क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी राजू मिश्रा, जितेंद्र सुल्लेरे, शिक्षक पंकज नायक, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष दीपक दुबे, उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी, सचिव उमाशंकर, महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी और मंत्री रामनरेश शास्त्री सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह टूर्नामेंट न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगा।