दबंग खनन संचालकों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत, वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन का आरोप
दबंग खनन संचालकों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत, वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन का आरोप
जयनारायण वर्मा
इछौरा (सरीला)।
सरीला तहसील क्षेत्र के ग्राम इछौरा में खंड संख्या 25/21 के अंतर्गत हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दबंग खनन संचालकों ने वन विभाग की जमीन पर हरे-भरे पेड़ों को उखाड़कर सड़क बना ली है। इस सड़क पर ओवरलोड ट्रकों का आना-जाना हो रहा है, जिससे राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों मुकेश, राजपाल, मुरारी और अन्य ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि खनन संचालकों ने वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध काम किया है। इसके अलावा, किसानों की सिंचाई का प्रमुख साधन इस्लामपुर माइनर नहर को भी बंद कर दिया गया है। समाजसेवी मूलचंद निषाद ने कहा कि नहर का पानी रोककर सड़क बनाई गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कराने और नहर का पानी पुनः चालू करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय पर पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी।
प्रशासन से अपील:
ग्रामीणों ने अवैध खनन और नहर बंद करने के मामले की गहन जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि किसानों को उनकी फसल के लिए समय पर पानी मिल सके।