ग्रामीणों का हल्ला बोल: ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

ग्रामीणों का हल्ला बोल: ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

जय नारायण वर्मा

राठ, हमीरपुर।
इकठौर गांव के ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों के तेज रफ्तार आवागमन से परेशान होकर शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। गांव के आधा सैकड़ा से ज्यादा पुरुष, महिलाएं और बच्चे सड़कों पर उतरे और खदान संचालक के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने प्रशासन पर खदान संचालक से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अवैध और ओवरलोड ट्रकों की निकासी पर रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीणों की समस्याएं और प्रशासन की उदासीनता
ग्रामीणों का कहना है कि झांसी जनपद की मोती कटरा खदान से मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक हमीरपुर जनपद के राठ सीमा से होकर गुजरते हैं। तेज रफ्तार ट्रकों के कारण गांव के लोग सड़क पर चलने में डरते हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, और मकानों में कंपन महसूस होता है।

इकठौर गांव की छात्रा पलक ने बताया, “सड़क पर तेज रफ्तार ट्रकों के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो गया है।” वहीं, उपासना ने कहा, “मकान दिन-रात हिलते हैं, जिससे डर बना रहता है।”

ग्रामीण धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि प्रशासन के सामने कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन खदान संचालक के दबंग रवैये के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि प्रशासन बार-बार प्रदर्शन के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं करता। क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है?

इस संबंध में उपजिलाधिकारी राठ अभिमन्यु कुमार ने कहा कि यह खनिज विभाग का मामला है। उन्होंने पत्राचार कर जानकारी देने की बात कही, लेकिन कोई ठोस कदम उठाने की बात नहीं की।

ग्रामीणों की मांग और आंदोलन जारी
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक ओवरलोड ट्रकों की निकासी पर रोक नहीं लगती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

निष्कर्ष:
यह मामला ग्रामीणों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और प्रशासन की जवाबदेही से जुड़ा है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक चुप्पी साधे रहता है और ग्रामीणों की मांग पर क्या कदम उठाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!