महिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महोबा पुलिस को बड़ी सफलता, शातिर चोर गिरफ्तार
महिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महोबा पुलिस को बड़ी सफलता, शातिर चोर गिरफ्तार
महोबा: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए महोबा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी का सामान और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह के पर्यवेक्षण में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिलवई पुलिया के पास घेराबंदी की। अभियुक्त ने भागने और पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वह घायल हो गया।
अभियुक्त की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू अहिरवार पुत्र कंधी अहिरवार निवासी फतेहपुर बजरिया, थाना कोतवाली नगर महोबा के रूप में हुई है। अभियुक्त पर पहले से ही 9 गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, चोरी, अवैध शस्त्र और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं।
बरामदगी
1. 315 बोर का तमंचा और 3 जिंदा कारतूस
2. चोरी के 13,000 रुपये
3. बिना नंबर की मोटरसाइकिल (HF DELUX, न. UP95S1288)
4. अन्य आपत्तिजनक सामग्री
अभियुक्त पर दर्ज नए मामले
पुलिस ने अभियुक्त पर अवैध शस्त्र अधिनियम, पुलिस मुठभेड़ और एमवी एक्ट के तहत नए मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल अन्य अधिकारी:
निरीक्षक सत्यपाल सिंह
उपनिरीक्षक सुजीत कुमार जायसवाल
उपनिरीक्षक बुद्धि सागर
हेड कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र शर्मा और उनकी टीम
पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक महोबा ने टीम को बधाई देते हुए जिले के नागरिकों से अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
– संवाददाता, महोबा