हमीरपुर प्रेस क्लब चुनाव: वीर धनंजय चौरसिया बने निर्विरोध अध्यक्ष, मोहित द्विवेदी महामंत्री चुने गए
हमीरपुर प्रेस क्लब चुनाव: वीर धनंजय चौरसिया बने निर्विरोध अध्यक्ष, मोहित द्विवेदी महामंत्री चुने गए
जयनारायण वर्मा
हमीरपुर। जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम में वीर धनंजय चौरसिया ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की। वहीं, महामंत्री पद के लिए कांटे की टक्कर में मोहित द्विवेदी विजयी हुए।
चुनाव का आयोजन जिला प्रेस क्लब भवन, बेतवा नगर कुछेछा में किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी और चुनाव प्रभारियों देवी प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन), हरिमोहन चसौंरिया (प्रधान संपादक), और हर स्वरूप व्यास (वरिष्ठ पत्रकार) के दिशा-निर्देशन में यह प्रक्रिया संपन्न हुई।
इस वर्ष महामंत्री पद के लिए तीन और उपाध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नियमों के अनुसार, महामंत्री पद के लिए एक और उपाध्यक्ष पद के लिए दो ही उम्मीदवार चुने जा सकते थे।
चुनाव परिणामों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में आतिश कश्यप और कोषाध्यक्ष के रूप में लवलेश कुमार निर्वाचित हुए।
चुनाव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रेस क्लब के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। यह चुनाव न केवल प्रेस क्लब की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करता है, बल्कि पत्रकारिता जगत में एकता और संगठन की मिसाल भी पेश करता है।