एडीओ प्रभारी पर अभद्रता और पद से हटाने का आरोप

एडीओ प्रभारी पर अभद्रता और पद से हटाने का आरोप

राठ (संवाददाता):
गोहण्ड ब्लॉक में तैनात एडिओ प्रभारी अनूप शर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। पंचायत सहायिका सोनम ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि सचिव द्वारा उन्हें रात में कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और तय समय से अधिक काम के लिए दबाव बनाया जाता है।

सोनम ने बताया कि पंचायत भवन में भी कई बार उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। इतना ही नहीं, बुधवार की रात उनके पिता को कॉल कर धमकी दी गई, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।

इस मामले में सोनम के साथ रिहुंटा की पूजा, चिकासी की रंजना, अतरा के लोकेश, पतखुरी की आरती, धनोरी की रोशनी, और वीरा गांव की मनीषा सहित दो दर्जन से अधिक पंचायत सहायक भी खंड विकास अधिकारी के सामने अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

खंड विकास अधिकारी देवनारायण कश्यप ने कहा कि मामले की जानकारी ली गई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो, राठ)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!