आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023: पुलिस लाइन हमीरपुर में SP_HMR ने किया निरीक्षण

आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023: पुलिस लाइन हमीरपुर में SP_HMR ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत आयोजित अभिलेख संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक (SP_HMR) ने पुलिस लाइन, हमीरपुर में किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया और शारीरिक मापदंड परीक्षण को बारीकी से परखा। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से संपन्न करने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है, और इसमें सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने भी भर्ती प्रक्रिया को लेकर संतोष व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!