जनपद स्तरीय सुशासन कार्यशाला में सुशासन के प्रति जागरूकता, भूमिहीनों को आवासीय पट्टे और जनहितकारी योजनाओं का लाभ वितरित
जनपद स्तरीय सुशासन कार्यशाला में सुशासन के प्रति जागरूकता, भूमिहीनों को आवासीय पट्टे और जनहितकारी योजनाओं का लाभ वितरित
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सुशासन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० सदर विधायक जी ने सहभागिता की और सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान मा० सदर विधायक जी ने 09 भूमिहीन लाभार्थियों को आवासीय पट्टों के प्रमाणपत्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त, समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत प्रदान करते हुए कम्बल और आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर मा० विधायक जी ने कहा, “सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन सप्ताह के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं का लाभ तेजी से जरूरतमंदों तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है।”
कार्यशाला में जिला प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी और लाभार्थी उपस्थित रहे। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित यह कार्यशाला नागरिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।