महोबा: यूपीपीसीएस परीक्षा के दौरान पुलिस ने दिखाया मानवता का उदाहरण, भ्रमित छात्र को समय पर पहुंचाया परीक्षा केंद्र
महोबा: यूपीपीसीएस परीक्षा के दौरान पुलिस ने दिखाया मानवता का उदाहरण, भ्रमित छात्र को समय पर पहुंचाया परीक्षा केंद्र
प्रवीण कुमार
महोबा जनपद में पहली बार लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा को लेकर रविवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। जिले में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4,128 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। प्रशासन और पुलिस की सतर्कता के कारण परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान झांसी निवासी ध्रुव राज बुंदेला नामक एक छात्र परीक्षा केंद्रों के नाम में समानता के कारण भ्रमित हो गया। छात्र को “जीजीआईसी” नामक परीक्षा केंद्र पर जाना था, लेकिन वह गलती से 20 किलोमीटर दूर चरखारी स्थित जीजीआईसी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया। जब उसे पता चला कि वह गलत केंद्र पर है, तो वह घबरा गया।
मौके पर मौजूद महोकंठ थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद की। सब-इंस्पेक्टर नरेश चंद्र निगम ने छात्र को अपने वाहन में बिठाया और 20 किलोमीटर दूर महोबा के जीजीआईसी परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। पुलिस की इस तत्परता से छात्र को समय पर परीक्षा देने का अवसर मिला।
पुलिस की इस मानवता और कर्तव्यपरायणता की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए थे, जो परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों के लिए मददगार साबित हुए।
प्रशासन और पुलिस की सक्रियता से महोबा जिले में पहली बार आयोजित इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।