महोबा: PSC परीक्षा-2024 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का निरीक्षण
महोबा: PSC परीक्षा-2024 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का निरीक्षण
महोबा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा, यातायात और पुलिस बल की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और यातायात प्रबंधन सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या असुविधा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा देने का मौका मिल सके।