खेड़ा में आयोजित हुआ भव्य दंगल, पहलवानों के दांव-पेंच से ग्रामीणों का हुआ मनोरंजन
खेड़ा में आयोजित हुआ भव्य दंगल, पहलवानों के दांव-पेंच से ग्रामीणों का हुआ मनोरंजन
हमीरपुर – जनपद के सरीला क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में आयोजित वार्षिक दंगल ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि, राठ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी राजपूत चंद्रवती वर्मा ने फीता काटकर किया।
दंगल में दूर-दराज से आए करीब आधा सैकड़ा पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित कर दिया। मुकाबलों में जहां एक ओर गूंगा पहलवान (अयोध्या) ने कल्लू पहलवान (कानपुर) को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी कुश्ती कला से चित्त किया, वहीं हरियाणा की महिला पहलवान शिवानी ने दिल्ली की सीमा को रोमांचक कुश्ती में पटखनी देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
करीब दर्जनभर रोमांचक कुश्तियों ने दर्शकों को बांधे रखा। पहलवानों के प्रदर्शन से ग्रामीणों में जोश और उमंग का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी राजपूत चंद्रवती वर्मा के साथ ग्राम प्रधान रामसिंह, पूर्व प्रधान रामप्रकाश राजपूत, शैलेंद्र मिश्रा, श्यामबाबू राजपूत, दिलीप राजपूत, सुरजन राजपूत और वीरसिंह राजपूत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी से कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
दंगल के सफल आयोजन ने ग्रामीणों को परंपरागत खेलों से जोड़ा और क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहित किया।