कानपुर: हनी ट्रैप में फंसा कर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

कानपुर: हनी ट्रैप में फंसा कर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

कानपुर नगर के निवासी सलमान हुसैन ने आरोप लगाया है कि सिमरन नामक महिला ने उन्हें हनी ट्रैप में फंसा कर पिछले 10 वर्षों में करीब 20 लाख रुपये की ठगी की है।

सलमान हुसैन, जो बांसमंडी क्षेत्र के निवासी और एक सामाजिक एवं व्यापारिक व्यक्ति हैं, ने बताया कि सिमरन से उनके कई वर्षों से प्रेम संबंध थे, और वे पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। सलमान ने सिमरन से विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन सिमरन ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद सलमान ने पाया कि उनके साथ ठगी की जा रही थी।

ठगी का विवरण:

1. मासिक खर्च: सिमरन ने पिछले 7 वर्षों से हर महीने 10,000 रुपये घर के खर्च के लिए लिए।

2. कोर्स फीस: सलमान ने स्वरूप नगर स्थित ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए 8 महीने तक 8,000 रुपये प्रति माह और TABBSUM ब्यूटी पार्लर में 5,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया।

3. महंगे उपहार: फरवरी 2024 में सिमरन ने एक iPhone (1,60,000 रुपये का) फाइनेंस करवा कर लिया, जिसकी किश्तें सलमान ने चुकाईं। इसके अलावा सोने की अंगूठी, नाक की कील और महंगे कपड़ों सहित कई अन्य चीजें भी सलमान से ठगी गईं।

 

जब सलमान ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो सिमरन ने उनके खिलाफ मूलगंज थाने में झूठा प्रार्थना पत्र देकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया।

कमिश्नर और मुख्यमंत्री से शिकायत
सलमान ने कमिश्नर कानपुर नगर को एक प्रार्थना पत्र देकर इस धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है।

यह मामला हनी ट्रैप के जरिए वित्तीय और मानसिक शोषण का गंभीर उदाहरण है। मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, कानपुर नगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!