मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियों का लिया जायजा
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जनआश्रय स्थल का उद्घाटन कर उसका स्थलीय निरीक्षण किया। इस जनआश्रय स्थल का उद्देश्य कुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ठहराव प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “महाकुंभ-2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उच्च-स्तरीय तैयारियां की जा रही हैं। सरकार इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में खोया-पाया केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र तीर्थयात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा, जिससे खोए हुए व्यक्तियों, दस्तावेज़ों और सामान को ढूंढने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुंभ के दौरान व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए चल रही सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और विभिन्न स्तरों पर कार्य लगातार प्रगति पर है।