अबैध तमँचे मिल रहे,आसानी से आज। उदर आग ऐसी बड़ी,करते अटपट काज।।
अबैध तमँचे मिल रहे,आसानी से आज।
उदर आग ऐसी बड़ी,करते अटपट काज।।
महोबा/उत्तर प्रदेश में अबैध तमंचा अपराधियों के लिए वरदान सावित हो रहे हैं तो अबैध शस्त्र विक्रेताओं की भी बल्ले बल्ले है आज जिस अपराधी को देखें वही अबैध तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार होते दिखाई दे रहे हैं आज उत्तर प्रदेश में अबैध शस्त्र व कारतूसों की भरमार है क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन के चलते अपराधियों को अबैध शस्त्र आसानी से प्राप्त हो रहे हैं तभी तो अबैध तमंचा धारी अपराधी आये दिन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे हैं ।
यही अबैध तमंचे आज लोगों की गले के फाँस बने हुये हैं आपराधिक वारदातों में अबैध तमंचे सोने में सुहागे का काम कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि क्षेत्र में फैली वेरोजगारी तंगहाली गरीवी के चलते लोग विभिन्न प्रकार के आपराधिक कार्यों को जीविका का साधन बनाते देखे जा रहे हैं।
आज अपराध जगत का समुन्द्र नवयुवकों से भरता चला जा रहा है ।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जिला महोबा में जहां
आज दिनाँक 04.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे शातिर/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्र0नि0 कुलपहाड़ अनूप कुमार दुबे मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर 25000/-रु0 का इनामिया आरोपी मुन्ना पुरवार पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र पुरवार उम्र करीब 47 वर्ष, निवासी ब्लाक नं0-12 कांशीराम कालोनी राठ रोड़, महोबा थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा को मय 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ ग्राम सिरमौर मोड़ बहद ग्राम अतरपठा थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा से गिरफ्तार किया गया । जो सम्बन्धित मु0अ0सं0 2501/2012 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 DP ACT थाना कोतवाली महोबा का 25000/- रु0 का इनामिया वांछित आरोपी है । गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरूद्ध थाना कुलपहाड़ पर मु0अ0सं0 360/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय महोबा के समक्ष पेश किया गया ।
अब सोचने बाली बात यह है आखिर पुलिस ये जानने से क्यों परहेज कर रही है आखिर ये तमंचे व अबैध कारतूस अपराधियों को कहां से मिल रहे हैं एक चिंतनीय विषय होने के वावजूद भी इस पर गौर करने की कोशिश नहीं की जो एक वेहद विचारणीय विषय है।
इस पर हमारी सरकार को अति शीघ्र ध्यान देना चाहिये।