सुगिरा में तीसरे दिन की रामलीला में ताड़का वध की लीला का किया गया मंचन भारी संख्या में भीड़ रही मौजूद
सुगिरा में तीसरे दिन की रामलीला में ताड़का वध की लीला का किया गया मंचन भारी संख्या में भीड़ रही मौजूद
आपको बता दे कुलपहाड़ तहसील के सुगिरा गांव में तीसरे दिन की लीला में ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया जिसमें सबसे पहले रामचंद्र जी के जन्म के बाद शंकर जी का रामचंद्र जी के दर्शन के लिए कौशल्या शंकर संवाद हुआ तत्पश्चात विश्वामित्र जी का दशरथ जी से राम और लखन को मांगना उसके बाद विश्वामित्र जी के साथ उनके यज्ञ पूर्ण करने हेतु राम लखन को जंगल में साथ ले जाना। इसके बाद रास्ते में ताड़का का मिलना तड़का से राम का संवाद उसके बाद श्री रामचंद्र जी द्वारा ताड़का वध करना इस लीला का जन्म समूह द्वारा आनंदपूर्वक पूर्वक दर्शन किया गया जिसमें ताड़का का किरदार महिपाल राजपूत ने निभाया वहीं विश्वामित्र का किरदार नरेश दीक्षित ने निभाया तो राम का किरदार सिंकु मिश्रा ने निभाया लक्ष्मण का किरदार हर्षित तिवारी निर्भय कौशल्या का किरदार गणेश कुशवाहा ने निभाया उदासी का किरदार सुंदर कुशवाहा ने निभाया न्यासा गाड़ी को विशाल भारती मिश्रा ने संभाला डायरेक्शन की भूमिका में सुधांशु मोहन अर्जरिया विनय पटेरिया रहे शंकर जी का किरदार अमन पटेरिया ने निभाया तो वहीं वशिष्ठ के किरदार में बलराम पटेरिया रहे वरिष्ठ निदेशक की भूमिका में सुशील कृष्णा तिवारी वी कृष्ण चंद्र पाठक रहे कार्यकर्ताओं की भूमिका में मातादीन अहिरवार सुनील नायक धर्मजीत राजपूत प्रवीण पटेरिया रोहित पाठक कृष्ण पेंटर ज्वाला पेंटर राकेश अवस्थी तथा जोकर की भूमिका में राजू राजा वही डांसर की भूमिका में प्रिया और पल्लवी रही।