सुगिरा में दूसरे दिन की रामलीला में राम जन्म की लीला का किया गया मंचन सपा नेता सनत राजपूत ने भगवान शंकर की आरती उतारी
सुगिरा में दूसरे दिन की रामलीला में राम जन्म की लीला का किया गया मंचन सपा नेता सनत राजपूत ने भगवान शंकर की आरती उतारी
आपको बता दे आज शुक्रवा को 7 बजे ऐतिहासिक नगरी सुगिरा में ऐतिहासिक रामलीला का दूसरे दिन का मंचन रामजन्म की लीला से शुरू हुआ जिसमें रावण कुंभकरण विभीषण द्वारा तपस्या के बाद ब्रह्मा जी से अमरता के वरदान मांगने के बाद पृथ्वी पर घोर अत्याचार करने से पृथ्वी कष्ट में पहुंची जिसके बाद पृथ्वी ने देवताओं से गुहार लगाई इसके बाद देवताओं ने विष्णु भगवान के पास जाकर समस्या को रखा विष्णु भगवान ने भविष्यवाणी के माध्यम से अपने पृथ्वी पर त्रेता युग में अवतार लेकर पृथ्वी की कष्ट को दूर करने की बात कही रामलीला में भारी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा जिन्होंने कलाकारों के कल से अपने आप को आनंदित महसूस किया इस रामलीला में व्यक्ति वरिष्ठ निर्देशक कृष्ण चंद्र पाठक, सुशील कृष्ण तिवारी, कार्यकर्ता सुधांशु मोहन अर्जरिया,व्यास गद्दी पर विशाल भारती मिश्रा कलाकार अमन पटेरिया, कालका पाठक, बलराम पटेरिया, हृदेश पटेरिया,सुबोध पटेरिया, मट्टी अहिरवार,अमान सिंह यादव,नंदू सैनी,धर्मजीत राजपूत, शिवम तिवारी, मानवेंद्र तिवारी, सुरेश चंद्र बाजपेई, राहुल वाजपेई, धर्मेंद्र तिवारी, राकेश तिवारी, राकेश अवस्थी,ज्वाला पेंटर, कृष्ण पेंटर, चंदू पाल, गोलू सेठ, संदीप गुप्ता, महेंद्र राजपूत, रोहित पाठक, अरुण पाठक, अमन पटेरिया, सुरेश पटेरिया, राजू राजा, बृजलाल कुशवाहा,चतुरसेन तिवारी, सुंदर कुशवाहा,कौशल यादव, नरेश दीक्षित, महेश कुमार,मोहम्मद मुंशीमंसूरी, सिद्धू मंसूरी, सिंकु मिश्रा, हर्षित तिवारी, शिवा पाठक