इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-2029
इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-2029
भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी की अद्वितीय संभावना को समझते हुए, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री सुश्री जियोर्जिया मेलोनी ने 18 नवम्बर 2024 को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी बैठक के दौरान निम्नलिखित केन्द्रित, समयबद्ध पहलों और रणनीतिक कार्रवाई की संयुक्त योजना के माध्यम से इसे और गति देने का निर्णय किया है। इस उद्देश्य के लिए, इटली और भारत निम्नलिखित पर सहमत हैं:
I. राजनीतिक संवाद
क. बहुपक्षीय कार्यक्रमों के अवसर पर शासनाध्यक्षों, विदेश, व्यापार और रक्षा मंत्रियों के बीच नियमित आधार पर बैठकें और पारस्परिक दौरे आयोजित करना।
ख. विदेश कार्यालय परामर्श सहित वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर दोनों विदेश मंत्रालयों के बीच वार्षिक द्विपक्षीय सलाह-मशविरा जारी रखना।
ग. साझा हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए अन्य मंत्रालयों के प्रमुखों के बीच बैठकों और बातचीत को तेज करना।