युवा समाजसेवी पुत्र ने अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर करवाया मुढारी गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

*कुलपहाड़ ——-युवा समाजसेवी पुत्र ने अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर करवाया मुढारी गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ———* आज दिनाँक 17/11/2024 दिन रविवार को ग्राम पंचायत सचिवालय मुढारी में परमपूज्य स्वर्गीय रामगोपाल राजपूत जी की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन इनके युवा समाजसेवी पुत्र डॉ संदीप राजपूत के द्वारा किया गया। जिसके उपलक्ष्य में ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांपोर्टेशन वैन जिसे रक्तकोष जिला चिकित्सालय जनपद महोबा के द्वारा भेज कर मुढारी में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का युवा समाजसेवी की माता जी श्रीमती शिवकुमारी राजपूत ने फीता काटकर शुभारम्भ किया जिसमें ब्लड वैन में उपस्थित डॉक्टरों की टीम डॉ राजेश भट्ट व डॉ वरुण, डॉ सरद चंद्रा, डॉ नदीम, रोहित, पवन, रघुवीर, ग्यादीन आदि ने जाँच कर मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी छः लोगों शैलेन्द्र सिंह राजपूत, संदीप राजपूत, अनिल राजपूत, अंकित राजपूत, कृष्णकांत सोनी, मोनू राजपूत आदि के रजिस्ट्रेशन किये इसके उपरांत सभी ने गरीब, असहाय आदि को मदद के तौर पर यह कहकर कि रक्तदान महादान एवं रक्तदान जीवनदान बोल अपनी सहमति एवं पूर्ण इच्छा से स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं उन्हें मौके पर ही बाँदा से आई डॉक्टरों की टीम ने प्रमाण पत्र देकर समाज में लोगों को जागरूक कर उत्साहित करने की सलाह देते हुए अवगत कर सुझाव दिया की आपके द्वारा किया गया रक्तदान मानव जीवन को बचाने की दिशा में एक उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय प्रयास साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *