आखिर कैसे रुकेगा नशे का कारोवार-आये दिन गिरफ्तार किये जा रहे अबैध शराव व्यवसायी-पुलिस की लाख कोशिशों के वावजूद भी नहीं रुक पा रहा नशे का अबैध कारोवार
आखिर कैसे रुकेगा नशे का कारोवार-आये दिन गिरफ्तार किये जा रहे अबैध शराव व्यवसायी-पुलिस की लाख कोशिशों के वावजूद भी नहीं रुक पा रहा नशे का अबैध कारोवार
महोबा/उत्तर प्रदेश में इन दिनों वेरोजगारी रूपी सलिला अपने पूरे शवाव पर है और जब वेरोजगारी होगी तो गरीवी तंगहाली जैसे हालात भी होना कोई आश्चर्य की बात नहीं इन्हीं सब कारणों के चलते अब लोगों ने अबैध शराव को अपनी जीविका कमाने का सहारा बना लिया है जिसके चलते अबैध शराव का कारोवार पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है।आये दिन एक न एक नशा कारोवारी पुलिस की गिरफ्त में आते रहते हैं इसी क्रम में आज दिनांक 25.11.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 खरेला अनिल कुमार द्वारा गठित टीम उ0नि0 सुमेर सिंह मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर 01 आरोपी कल्याण उर्फ कल्लू पुत्र लक्ष्मी खंगार उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी ग्राम बरांय थाना खरेला जनपद महोबा को महरी माता ग्राम पहरेथा तिराहा से 01 सफेद प्लास्टिक के झोले मे 28 अदद क्वार्टर देशी शराब ठेका नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।