साइबर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा थाना चरखारी क्षेत्रअन्तर्गत सेंट जेम्स इंटर कॉलेज में पुलिस पाठशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओ को साइबर अपराध से बचने के उपाय, साइबर अपराध की घटना घटित होने पर क्या करें? क्या ना करें ? आदि के संबंध में जागरूक किया गया

*“साइबर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा थाना चरखारी क्षेत्रअन्तर्गत सेंट जेम्स इंटर कॉलेज में पुलिस पाठशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओ को साइबर अपराध से बचने के उपाय, साइबर अपराध की घटना घटित होने पर क्या करें? क्या ना करें ? आदि के संबंध में जागरूक किया गया।*

बढते हुये साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा की पहल पर साइबर अपराध से बचाव हेतु अभियान “ऑपरेशन ज्ञान कवच” चलाया जा रहा है, ऑपरेशन ज्ञान कवच अभियान के तहत आज दिनांक 10.04.2024 को क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री रविकान्त गौंड द्वारा थाना चरखारी अंतर्गत सेंट जेम्स इंटर कॉलेज में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों को साइबर क्राइम, साइबर हेल्प नंबर 1930,ऑनलाइन फ्रॉड, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर -112,108,102 तथा यातायात नियमों के पालन को लेकर,आदि के बारे में जानकारी दी और आगामी सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 के दृष्टिगत बच्चों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया।
– इसके अतिरिक्त साइबर जागरुकता की पुलिस पाठशाला में जागरुक करते हुए बताया गया कि वह सोशल साइट का प्रयोग करते समय व अन्य सोशल कार्य करते समय किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने, किसी से भी अपने एटीएम की डिटेल शेयर/साझा न करने, किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया साइट से किसी प्रकार की खऱीदारी न करने। सिम क्लोनिंग, धम्ब क्लोनिंग से कैसे बचे एक स्ट्रांग पासवार्ड बनाये जाने के विषय में विस्तृत रुप से बताया गया। किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में साइबर हेल्प लाइन न0 1930 या बेवसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत करें या नजदीकी थाने में बनी साइबर सेल पर अपनी समस्या बताते हुए शिकायत दर्ज करायें। तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *