थाना अजनर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समुचित मूलभूत सुविधाओं/सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया गया

🔸*पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बैरियर का औचक निरीक्षण कर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।*
🔸*थाना अजनर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समुचित मूलभूत सुविधाओं/सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया गया।*

आज दिनांक 10.04.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा थानाध्यक्ष अजनर श्री प्रवीण कुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ उ.प्र. एवं म.प्र. की सीमा पर स्थापित अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट बैरियर-बिजौरी बैरियर थाना अजनर का औचक निरीक्षण करते हुए सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा बैरियर चेक पोस्ट पर लगी ड्यूटी को चैक/ब्रीफ कर सीमा क्षेत्र में सतर्कता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मध्य प्रदेश सीमा से जनपद महोबा में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करायी गयी, चेकिंग के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में महोबा पुलिस की चाक-चौबन्द सुरक्षा का विश्वास दिलाया गया।
🔸इसी क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल निर्विवाद एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना अजनर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों यथा- इग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चमरुआ, प्रा0वि0 चमरुआ, कम्पोजिट विद्यालय खमा, कम्पोजिट विद्यालय धवर्रा का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में समुचित मूलभूत सुविधाओं उचित प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया गया व पायी गयी कमियों को समय से दुरुस्त किये/कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
– स्कूलों मे शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से संवाद कर शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान थानाध्यक्ष अजनर श्री प्रवीण कुमार को सीमा क्षेत्र (UP-MP Border) में सतर्क दृष्टि रखते हुए पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *