थाना कबरई की पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*थाना कबरई की पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद महोबा में अपराध एवं अवैध शराब का निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.04.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित की गई उ0नि0 रामेन्द्र कुमार गौतम मय हमराह प्रशि0उ0नि0 प्रशान्त दीक्षित, हे0कां0 रामकरन सिंह व कां0 अमित कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक नफर अभियुक्त अयोध्या पुत्र भूरा उम्र 30 वर्ष निवासी महेवा थाना कबरई जनपद महोबा को महेवा रोड नहर पुलिया के बाँयी तरफ बहद ग्राम महेवा के पास से हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी से 18 अदद पाऊच देशी शराब नाजायज बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कबरई में मु0अ0सं0 105/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 रामेन्द्र कुमार गौतम
2. प्रशि0उ0नि0 प्रशान्त दीक्षित
3. हे0कां0 रामकरन सिंह
4. कां0 अमित कुशवाहा
गिफ्तारी का स्थानः-
महेवा रोड नहर पुलिया के बाँयी तरफ बहद ग्राम महेवा थाना कबरई जनपद महोबा व फासला करीब 5 किमी जानिब दिशा उत्तर-पश्चिम ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अयोध्या पुत्र भूरा उम्र 30 वर्ष निवासी महेवा थाना कबरई जनपद महोबा ।
बरामद सम्पत्तिः-
अभि0 के कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरी मे 18 अदद पाऊच झूम ब्राण्ड देशी शराब नाजायज बरामद होना ।