मुख्यमंत्री जन-सुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश पर गलत आख्या लगाकर बिना निरीक्षण किये किया जाता है शिकायतों का निस्तारण-नेटवर्क टाइम्स ने जब इस बात की सच्चाई परखी तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर फैला भ्रष्टाचार आया सामने
मुख्यमंत्री जन-सुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश पर गलत आख्या लगाकर बिना निरीक्षण किये किया जाता है शिकायतों का निस्तारण-नेटवर्क टाइम्स ने जब इस बात की सच्चाई परखी तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर फैला भ्रष्टाचार आया सामने
धनौरी/हमीरपुर/यकीन नहीं होता भ्रष्टाचार की चैन इतनी मजबूत हो सकती है जो टूटने का नाम नहीं ले रही है।
जी हां ऐसा कहना कोई अति संयोक्ति नहीं बल्कि यह बात सौ फीसदी सत्य है।
आपको बता दें की नेटवर्क टाइम्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की बात शोशल मीडिया पर सुनकर इसकी वास्तविकता जानने की कोशिश की तो पाया गया की मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश पर जो भी शिकायतें की जाती हैं उनका निस्तारण बिना जाँच किये फर्जी आख्या लगाकर कर दिया जाता है।
जिसकी पुष्टि के लिए आपको बता दें की धनौरी गाँव में पेय जल संकट व टंकी निर्माण व पाइप लाइनों को सही न डालने से संबंधित शिकायत मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दो बार दर्ज करवाया गया किन्तु भ्रष्ट अफसरों ने दोनों बार बिना मौके पर आए फर्जी व गलत आख्या लगा कर निस्तारण कर दिया।
अब आप समझ गए होंगे जब मुख्य मंत्री का जनसुनवाई पोर्टल ही भ्रष्टाचार से अछूता नहीं तो फिर आम विभागों की तो बात ही क्या है।