जिला मीडिया कार्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन
*जिला मीडिया कार्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन*
आज सोमवार रमजानुल मुबारक के 28 वे रोजे को जिला मीडिया कार्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे रोजगार पत्रकारों सहित समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवम व्यापारिक प्रतिष्ठान के लोगों ने शिरकत की। रोजा खोलने के पश्चात हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल देखी गई तथा सभी ने एक स्वर में ईश्वर अल्लाह से मुल्क में अमन चैन एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। और सभी भाइयों ने एकजुट होकर आगामी ईदुल फितर डाक्टर अंबेडकर जयंती व रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर रोजदार एम.अकील, फीरोज गांधी, वकील कुरैशी, रिज़वान सकलैनी, विजय द्विवेदी, हरि सिंह वर्मा सन्तोष कौशिक, नसीम ठेकेदार आदि मौजूद रहे।