त्रिभंगी छंद
विषय– देश में जारी सुरा कारोवार
त्रिभंगी छंद
विषय–
देश में जारी सुरा कारोवार
तुम सुरा सजाओ,देश मिटाओ,
रोग लगाओ,दुखकारी।
फिर जेब भराओ,देश विकाओ,
मान घटाओ,जग भारी।।
सर मोह समाओ,रमा बढ़ाओ,
ज्ञान घटाओ,सुखकारी।
व्रत मौन लखाओ,खूब पिलाओ,
ग्रहण लगाओ,महतारी।।
तुम सुरा—-
नर जहर खिलाओ,सुरा झिलाओ,
शान गिराओ,मनभानी।
तुम कीट डराओ,सुरा बनाओ,
जान हराओ,मनमानी।।
जन नगर डुलाओ,जंग लड़ाओ,
कनक कमाओ,जस पानी।
अपराध कराओ,केस चलाओ,
जेल भिजाओ,मन ठानी।।
तुम सुरा—–
प्रभु पग धूल
लक्ष्मी कान्त सोनी
महोबा
उत्तर प्रदेश
शराब कम्पनियां अब कोकरोच वाली शराब भी बना रही है मनुष्य के जीवन का धन और मादक पदार्थों के सामने कोई मोल नहीं,महोबा,कम्पनी पर शिकायत कर्ता को दो बोतल का आफर यह वापस करने पर @CMOfficeUP @DmMahoba @UPGovt @Uppolice @IndianWineGuide @MoHFW_INDIA @News18UP @laxmikantson pic.twitter.com/GfgZhFD1eR
— Raman Dixit (@RamanDi48983694) November 22, 2020